दिल्ली में एक मंच पर छात्रों के रंगारंग कार्यक्रम को देखने वाले देखते रह गए
March 7, 2020
नई दिल्ली, कार्यक्रम का शानदार आगाज, फिर मंच पर भांगड़ा, क्लासिकल डांस और देशभक्ति गीतों के साथ छात्रों ने ऐसा समा बांधा की लोग मंत्र-मुग्ध हो गए।
इसके अलावा नुक्कड़ नाटक और फैशन शो से मंच का नजारा ही कुछ रहा। इतना ही नहीं समारोह में कई तरह के खेलों को भी शामिल किया गया जिसमें कॉलेज के शामिल हुए छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
दिल्ली के लिंगायत ललित देवी संस्थान में इस कार्यक्रम में खास मेहमान के तौर पर रोडीज किंग, कलाकार रनविजय सिंह पहुंचे,जो इस अद्भुत प्रदर्शन की तारीफ करने नहीं थक रहे। इस समारोह में 500 से भी ज्यादा लोगों ने शिरकत की जिसमें मेहमान, शिक्षक और छात्र शामिल रहे। इस कार्यक्रम का खास मकसद रहा,एक नई शुरुआत जो आने वाले जिंदगी में बदलाव करे,और इसी थीम की शुरुआत के साथ उसका शानदार समापन हो गया।