Breaking News

औरैया में कोरोना जंग जीतने वालों ने लगाया शतक

औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया में गत दिवस भाभी व ननद के कोरोना जंग जीतने से जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 100 हो गयी है।

जिले में एक और महिला के संक्रमित पाये जाने से मरीजों की कुल संख्या 112 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि नई गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित अवधि पूरी होने पर मंगलवार को कस्बा बिधूना के मोहल्ला पुराना बिधूना निवासी 35 वर्षीय भाभी व 22 वर्षीय ननद को कोविड एल वन हाॅस्पिटल से छुट्टी देकर घर के रवाना कर दिया गया। दोनों नगर पंचायत बिधूना के सफाई कर्मी की सम्पर्क में थीं।

उन्होंने कहा कि शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी एक 30 वर्षीय महिला कोरोना पाॅजीटिव आयी है। महिला लखनऊ में अपने बच्चे के इलाज के लिए गयी थी जहां पर उसे कोरोना जांच कराने को कहा गया था, उसने औरैया लौटकर अपनी व बच्चे की रैंडम जांच करायी थी जिसमें बच्चा निगेटिव व मां पाॅजीटिव आयी ।

उन्होंने कहा कि अब तक कुल 100 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है। वर्तमान में मात्र 10 केस एक्टिव हैं। एक्टिव केस में से 6 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में भर्ती है, शेष का शहर के अन्य अस्पतालों में उपचार चल रहा है।