मुम्बई से हजारों उत्तराखंड के प्रवासी मजदूर विशेष ट्रेन से लालकुआं पहुंचे

हल्द्वानी, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी पूर्णबंदी के कारण महाराष्ट्र में फंसे उत्तराखंड के 1825 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बुुुधवार देर रात यहां लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचे।

प्रवासी उत्तराखंडी मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन से मंगलवार शाम पांच बजकर 29 मिनट पर रवाना हुए थे और 30 घंटों से अधिक का सफर तय कर बुधवार रात्रि बारह बजकर पन्द्रह मिनट पर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचे। चौबीस बोगी वाली इस विशेष ट्रेन में 1825 यात्री हैं।

प्रवासियों में राज्य के सभी 13 जिलों के 1825 यात्री शामिल हैं,जिसमें कुमाऊं मण्डल में नैनीताल जिले के 157, उधमसिंह नगर के 31, अल्मोड़ा के 229, बागेश्वर के 391, पिथौरागढ़ के 316 तथा चम्पावत के 41 यात्री शामिल हैं जबकि गढ़वाल मण्डल में देहरादून जिले के 20, हरिद्वार के 18, टिहरी गढ़वाल के 262, रुद्रप्रयाग के 152,उत्तरकाशी के 25, पौड़ी गढ़वाल के 114 तथा चमोली जिले के 69 यात्री शामिल हैं।

रेलवे प्रशासन के अनुसार आईआरसीटीसी की ओर से सभी यात्रियों के लिए सफर के दौरान रात्रि भोजन, दोपहर के भोजन, नाश्ता एवं सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गयी थी। इन सभी यात्रियों को इनके गन्तव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए राज्य परिवहन निगम की 62 बसों की व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

Back to top button