इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के क्रिकेट मैचों पर अवैध सट्टे का कारोबार करते तीन आरोपियों को लसूड़िया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल रात महालक्ष्मी नगर स्थित एक रहवासी मकान की घेराबंदी की गई। यहां से आनंद इंदौरी (24), प्रतीक अग्रवाल (32) और योगेश राठौर राठौर (22) को गिरफ्तार किया है। तीनों ने पुलिस पूछताछ में लम्बे समय से सट्टे के कारोबार में संलिप्त रहना स्वीकार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 38 हजार 06 सौ 45 रूपये नगद, 15 नग मोबाइल फोन, 02 लेपटॉप, 02 एलईडी टेलीवीजन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किए हैं।
पुलिस ने इनके पास से डायरी, हिसाब किताब के दस्तावेज जप्त भी किये गये। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें आगे अन्य क्रिकेट सट्टे की लाइन के खुलासा होने की भी संभावना है।