उत्तर प्रदेश में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मृत्यु

सोनभद्, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी क्षेत्र के चपकी ग्राम पंचायत के कन्हैयाडाड टोला में दो सगे भाईयों समेत तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार को कन्हैयाडाड निवासी रामबदन के पुत्र अमन बियार(08), तथा अमरेश बियार(06) व चचेरे भार्ठ नन्दलाल का पुत्र सोनू बियार(07) अपने घर से महुआ बिनने निकले थे। देर शाम तक जब वह घर नही पहुचें तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की। तलाश करते समय तीनों बच्चों के कपड़े शक्तिडाड स्थित एक तालाब के पास पड़े मिले।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने इस सूचना बभनी पुलिस को दी। पुलिस ने देर रात रेस्कयू शुरु किया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button