बंगलादेश में सेफ्टिक टैंक में विस्फोट से तीन मरे

ढाका , बंगलादेश के नारायणगंज जिले के बांदर उपजिला में शुक्रवार सुबह एक सेफ्टिक टैंक में विस्फोट होने से दो भाईयों और एक गभर्वती महिला की मौत हो गई।

बांदर पुलिस थाना प्रभारी रफीकुल इस्लाम ने बताया कि मोल्लाबाडी इलाके में आज सुबह छह बजे पांच मंजिला “रबैया मंजिल” बिल्डिंग में यह विस्फोट हुआ। मृतकों की पहचान मसनून (13), उसके भाई जिसान (08) और 30 वर्षीय गभर्वती महिला लबोनी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों की मौत मौक पर ही हो गई थी और इस महिला सहित छह अन्य लोग विस्फोट में घायल हो गए थे। बाद में लबोनी की ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। बांदर उपजिला निरबाही अधिकारी शुक्ला सरकार ने घटनास्थल का दौरा किया और क्षतिग्रस्त दो घरों को सील कर दिया।

Related Articles

Back to top button