तीन फेस्टिवल स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेनें विस्तारित

राजकोट,  पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए तथा उनकी सुविधा के लिए ओखा-हावड़ा, पोरबंदर-हावड़ा और ओखा-गोरखपुर के बीच चल रही फेस्टिवल स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेनों को 3 जनवरी तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने शनिवार को बताया कि ट्रेन नं 02905/02906 ओखा – हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक, कुल 8 ट्रिप) : ट्रेन संख्या 02905 ओखा-हावड़ा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 6 दिसम्बर से 27 दिसम्बर के बीच प्रति रविवार ओखा से सुबह 08.40 बजे रवाना होगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 01.00 बजे और हावड़ा तीसरे दिन प्रातः 03.15 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02906 हावड़ा-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल 8 दिसम्बर से 29 दिसम्बर के बीच प्रति मंगलवार हावड़ा से रात को 09.15 बजे रवाना होकर राजकोट तीसरे दिन सुबह 10.41 बजे ओर ओखा शाम को 04.30 बजे पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सुरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, राज-नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चम्पा, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नं 09205/09206 पोरबंदर – हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक, कुल 20 ट्रिप) : ट्रेन संख्या 09205 पोरबंदर-हावड़ा सुपरफास्ट द्वि-सप्ताहिक स्पेशल 2 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर के बीच प्रति बुधवार व गुरुवार पोरबंदर से सुबह 08.50 बजे रवाना होगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 01.00 बजे और हावड़ा तीसरे दिन प्रातः 03.15 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09206 हावड़ा-पोरबंदर सुपरफास्ट स्पेशल 4 दिसम्बर से 2 जनवरी 2021 के बीच प्रति शुक्रवार व शनिवार को हावड़ा से रात को 09.15 बजे रवाना होकर राजकोट तीसरे दिन सुबह 10.41 बजे ओर पोरबंदर दोपहर में 03.40 बजे पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सुरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, राज-नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चम्पा, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी।