यूपी में एक साथ तीन बच्चियों का हुआ जन्म

लखनऊ, यूपी में एक मां ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म लिया।

नोएडा के भंगेल गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने मंगलवार को एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ सामान्य प्रसव से तीन बच्चियों के जन्म को उपलब्धि मान रहा है।

प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की डॉक्टर मीरा ने यह जानकारी दी और कहा कि यह संयोग है कि तीनों लड़कियां ही हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी भंगेल में यह इस तरह का पहला मामला है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल अधीक्षक डॉक्टर यतेंद्र ने बताया कि 30 वर्षीय महिला निशा अपने पति के साथ नया गांव में रहती है। यह परिवार मूल रूप से बदायूं जिला का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button