नयी दिल्ली, देश में इस समय लगभग तीन लाख पीपीई ओवरआल और तीन लाख एन-95 मॉस्क का प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है और केन्द्र सरकार ने अब तक राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को 65 लाख पीपीई ओवरआल तथा 101़ 07 लाख एन 95 मॉस्क वितरित कर दिए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि देश में कोरोना वायरस‘कोविड-19’ मरीजों की ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक 45299 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा रिकवरी रेट बढ़कर 40़ 32 प्रतिशत हो गया है। अभी तक 2615920 नमूनों की जांच हो चुकी है और कल 103532 नमूनों की जांच की गई थी। देश में इस समय कोरोना की जांच में 391 सरकारी और164 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं लगी हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल तथा राज्य सरकारों के सहयोग से समुदाय आधारित सीरो-सर्वेक्षण करा रहा है ताकि भारतीय आबादी में कोविड-19 संक्रमण के स्तर का पता लगाया जा सके।
देश में कोरेाना से निपटने के लिए 3027 कोविड समर्पित अस्पतालों, कोविड हेल्थ सेंटरों और 7013 कोविड केयर सेंटरों की पहचान की जा चुकी है। इनके अलावा 2़ 81 लाख आइसोलेशन बिस्तर और 31250 से अधिक आईसीयू बिस्तरों और 11387 ऑक्सीजन बेड को पहले ही कोविड समर्पित अस्पतालों और कोविड हेल्थ सेंटरों में चिह्नित किया जा चुका है। केन्द्र सरकार कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए सभी स्तराें पर महामारी रोग विशेषज्ञों की सलाह ले रही है।