Breaking News

यूपी मे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर तीन प्रवासी मजदूरों की मौत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर तीन प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुम्बई से सात मजदूर एक नीजी वाहन इनोवा कार से बिहार राज्य के गोपालगंज और वैशाली जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या सात पर लालगंज क्षेत्र के बसही गांव के पास स्थित मठ पर कार रोक कर रात्रि में विश्राम करने के लिए सड़क के किनारे सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि तीन लोग गाड़ी के बाहर चादर बिछा कर लेटे थे जबकि चार लोग गाड़ी में ही सो रहे थे। आज तड़के तीन और चार बजे के बीच फोर लेन निर्माण में लगी एक हाइवा ट्रक ने असंतुलित होकर तीनों को रौद दिया।

इस हादसे में बिहार के गोपालगंज के फैजुल्लाहपुर खोमारी गांव निवासी राजू (26) और सौरभ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल बैकुंठपुर निवासी अमीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। गाड़ी में वैशाली जिले के लोग बाल बाल बच गये।

प्रवासी मजदूरों की सूचना पर मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला व आईजी प्रियूस श्रीवास्तव समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि हाइवा ट्रक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टि में दुर्घटना का कारण चालक को नीद आना माना जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।