कुशीनगर,उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई।
सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में तीन सैंपल पॉजिटिव मिले है। कोरोना पॉजिटिव दो लोगों को लक्ष्मीपुर के एल वन अटैच्ड अस्पताल भेज दिया गया है। तीनों हाल ही में मुंबई से आये थे। इनमें एक व्यक्ति तीन दिन से गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हो गई है जबकि अभी 19 एक्टिव केस हैं।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन वन एवं टू के दौरान ग्रीन जोन में रहे कुशीनगर जिले में मुंबई से लौटे लोगों के संक्रमित पाए जाने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। बीआरडी मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में जिन तीन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उनमें एक युवक पडरौना नगर से सटे नोनियापट्टी गांव का निवासी है। वह 31 मई को घर पहुंचा था। दूसरा पॉजिटिव 53 वर्षीय दुदही क्षेत्र के कोकिल पट्टी गांव निवासी है। तीसरा पॉजिटिव केस कप्तानगंज क्षेत्र के घोड़ादेउर गांव का 24 वर्षीय युवक है।