सिद्धार्थनगर में तीन और मिले कोरोना पॉजिटिव

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सोमवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 244 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा राय ने सोमवार को यहां बताया कि संक्रमित मरीजों में विदेश से इटवा तहसील के तेलियाडीह गांव लौटा एक मेडिकल छात्र और डुमरियागंज तहसील की पिपरा गोसाईं गांव निवासी महिला और उसकी बच्ची शामिल है। तीनों को क्वारंटाइन कर नमूना जांच के लिए भेजा गया था|

उन्होंने बताया कि आज तीनों के संक्रमित मिलने के बाद मेडिकल छात्र को इलाज के लिए कोविड-19 बर्डपुर और मां बेटी को राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ भेज दिया गया|

डॉक्टर राय ने बताया कि जिले में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए 244 मरीजों में से 10 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है जबकि 181 को इलाज के दौरान ठीक होने पर उनके घरों को भेजा जा चुके है। बाकी बचे 53 मरीजों में से 31 का कोविड-19 बर्डपुर, 13 का खलीलाबाद, छह का बस्ती, दो का राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ और एक का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में इलाज चल रहा है|

उन्होंने बताया कि आज कोरोना के संदिग्ध संक्रमित ओं के 340 नमूने जांच के लिए भेजे गए जबकि कुल 7299 नमूनों की जांच हो चुकी है जिसमें 6159 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं| गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए 383 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी मिलनी बाकी है|

Related Articles

Back to top button