मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एम सी गर्म ने यहां बताया कि आज तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
उन्होंने बताया कि जो तीन कोरोना पॉजिटिव मिले है उसमें नेपाल से आया एक श्रमिक, एक कलेक्ट्रेट कर्मचारी और एक सिपाही शामिल है। 242 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव मिली हैं। मुरादाबाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 286 हो गई है। 218 लोग स्वास्थ्य लाभ लेकर होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। सक्रिय केस की संख्या जिले में अब 68 है। एक सप्ताह पहले 81 थी। इस रोग की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिवों के संपर्क में आने वालों की सूची स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है। इनको क्वारंटाइन कराने के साथ सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। मुरादाबाद का रिकवरी रेट पहले से बेहतर है। मुरादाबाद में रोजाना दो सौ टेस्ट किए जा रहे हैं।