Breaking News

मणिपुर में कोरोना के तीन नए मामले,कुल 32 संक्रमित

इंफाल , मणिपुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीन नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है। इससे पहले चार कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी जिसके बाद राज्य में कुल 28 सक्रिय मामले रह गये हैं।

स्वास्थ विभाग के प्रवक्ता और अतिरिक्त निदेशक डा. खोइरोम शशिकुमार मांगंग ने बताया कि जीरिबाम जिले का एक 32 वर्षीय व्यक्ति और थोउबाल की 25 वर्षीय युवती की रिम्स में हुयी जांच रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।

इसके अलावा चुराचांदपुर जिले का निवासी और चेन्नई से लौटे एक 18 वर्षीय युवक के भी शनिवार की रात कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उन्होंने कहा कि सभी 28 सक्रिय मामलों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। राज्य के सर्विलांस अधिकारी डॉ एल टोमचा खुमान के अनुसार लगभग 1820 व्यक्ति सरकारी क्वारंटीन में हैं जबकि 7582 व्यक्ति सामुदायिक क्वारंटीन में हैं। अनिवार्य 14 दिन के प्रवास के पूरा होने के बाद लगभग 3074 लोगों ने सरकारी क्वारंटीन छोड़ दिया है और 65 व्यक्ति सामुदायिक क्वारंटीन से बाहर आ चुके हैं।