रतलाम में तीन नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल संक्रमित संख्या हुई 37

रतलाम, मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब यहाँ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 37 हो गई है।

आज यहाँ प्रशासन को मेडीकल कालेज से तीन युवकों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इसमें से एक 22 वर्षीय युवक राजस्व कालोनी का, दूसरा 25 वर्षीय युवक महर्षि दयानन्द मार्ग (धानमण्डी) का और तीसरा 26 वर्षीय युवक काटजू का निवासी है। यह तीनों युवक पहले कोरोना पाॅजिटिव पाए गए एक मरीज के करीबी मित्र हैं। इन लोगों को कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर क्वारेन्टीन किया गया था और इनके सैम्पल लिए गए थे।

आज तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें मेडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इनके परिजनों को क्वारेन्टीन कर उनके भी सैम्पल लिए जा रहे हैैं और तीनों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है। तीनों संक्रमित अलग अलग क्षेत्रों के हैं, इसलिए अब तीन नए कन्टेंटमेन्ट क्षेत्र राजस्व कालोनी, काटजू नगर और दयानन्द मार्ग में बनाए जाएंगे। अब तक यहाँ कुल 37 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है। इनमें से 32 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं। दो मरीज पहले से मेडीकल कालेज में उपचाररत हैैं। अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पाँच हो गई है।

Related Articles

Back to top button