नीमच जिले में कोरोना के तीन नए प्रकरण

नीमच, मध्यप्रदेश के नीमच जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 359 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात 152 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिनमें से तीन व्यक्ति कोरोरा संक्रमित पाए गए। इनमें से दाे जावद के और एक व्यक्ति उम्मेदपुरा का है। जिले में कोरोना पाजीटिव की संख्या 359 हो गई है।

इनमें से जिले के जावद क्षेत्र के 249 और 33 व्यक्ति उम्मेदपुरा के हैं। जिले में कोरोना से सात व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है। अभी तक 233 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। शेष का इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button