यूपी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या,मचा हड़कंप

आगरा, उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों के अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के नगला किशनलाल इलाके में पति, पत्नी और बेटे के शव घर में मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।

उन्होने बताया कि तीनों के शव एक ही कमरे में जली हुई हालत में मिले हैं। मृतकों में रघुवीर (55), पत्नी मीरा (50) और 22 वर्षीय बेटा बबलू शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक रघुवीर परचून की दुकान चलाते थे और रविवार शाम को ही ससुराल से लौटकर आए थे।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाले। मृतक बबलू और मीरा के हाथ बंधे हुए थे, जबकि रघुवीर के गले में फंदा पड़ा हुआ था। सूचना पर एडीजी अजय आनंद, आईजी के सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एडीजी अजय आनंद ने कहा कि तीनों की हत्या की गई है। हत्या के शव जलाए गए हैं। हत्या क्यों और किसने की पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button