आंधी तूफान की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आंधी तूफान और तेज बारिश की चपेट में आकर तीन लोगों की मृत्यु हो गयी तथा छह से अधिक लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार देर शाम आई आंधी, तूफान और तेज बारिश से पेड़ गिरने तथा कच्ची दीवार गिरने से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी तथा छह लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक पुरुष ,एक महिला ,एक कक्षा तीन की छात्रा शामिल है।

उन्होंने बताया कि नवाब गंज के गौरी गाँव के हरिकेश की पत्नी शान्ति देबी (50) घर के बगल आम के बाग की रखवाली कर रही थी। आँधी तूफान से उसके ऊपर पेड़ गिर पड़ा और उसके नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इसी तरह हथिगवां क्षेत्र के गोपालगंज शाहपुर इलाके में मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर ओमप्रकाश यादव (35) मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि मानिक पुर क्षेत्र के आइमा ऊँचगाव गांव के सुरेश कुमार सरोज की नौ वर्षीय बेटी खुशबू कक्षा तीन की छात्रा थी। वह शाम को पशु चराने गयी थी। इस बीच आँधी आयी तो बकरी लेकर घर की ओर भागी ,रास्ते मे आम की डाल उसके ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

Related Articles

Back to top button