Breaking News

यूपी में सड़क दुर्घटना में हुई तीन लोगों की मौत

बलिया, उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांसडीह कोतवाली इलाके में सोमवार देर शाम राजपुर चट्टी के पास सामने तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में साहोडीह गांव निवासी मनोज (20),मंटू (25) और 30 वर्षीय अनिल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उनका साथी अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार युवक बांसडीह जा रहे थे। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया,जिसकी तलाश की जा रही है।