कोच्चि, केरल में कोच्चि के मेक्कादाम्बु में एक कार के इमारत से टकरा जाने की घटना में एक मलयालम फिल्म अभिनेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई और तीन प्रवासी श्रमिक घायल हो गये।
रविवार रात हुई इस दुर्घटना का शिकार होने वाले अभिनेता बेसिल जॉर्ज (30) मेक्कादाम्बु के रहने वाले थे और उन्होंने फिल्म ‘पूवाल्लियम कुंजादुम’ में अभिनय किया था। पुलिस ने सोमवार को बताया कि दो अन्य मृतकों में वलाकम निवासी निधिन बाबू (35) और अश्विन जॉय (29) शामिल हैं।
हादसा उस समय हुआ जब कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना के दौरान कार उस इमारत से जा टकराई जहां प्रवासी श्रमिक रूके हुये थे। घायलों को कोलेनचेरी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।