अशोकनगर, मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के लखेरी बसारती गांव में तीन दिन में तीन सगी बहनों की अज्ञात बीमारी के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है।
सिविल सर्जन डॉ हिमांशु शर्मा ने आज बताया कि एक ही घर में तीन बच्चियों की मौत हुई है, जिन्होंने भुट्टा, ककड़ी और आंगनवाड़ी के हलुआ पैकेट को घोलकर खाया था। तीनों सामान के सेम्पल जांच के लिए भेजे हैं और पांच माह की मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे भी गांव गए थे और परिजनों के कोरोना सैम्पल भी कराए हैं।
देहात थाना क्षेत्र के लखेरी बसारती गांव के सुरेश जोगी की पांच बेटियां में एक की दो दिन पहले तथा दूसरे की कल मौत हो गयी थी। आज पांच माह की तीसरी बेटी की भी मौत हो गयी। इसके बाद बच्ची का पोस्टमार्टम किए बिना शव परिजनों सौप दिया गया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराए बिना दाह संस्कार करने से मना कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल ले गया, जहां बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया है।