यूपी में तीन दिनो में पकड़ी गयी, इतने हजार लीटर शराब

प्रयागराज , उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत पिछले तीन दिनो में 13 हजार 169 लीटर शराब बरामद की है।

आबकारी आयुक्त पी गुरूप्रसाद ने गुरूवार को बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में प्रदेश भर में कुल 401 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 13169 ली अवैध शराब बरामद की गयी। इसके अलावा शराब बनाने के लिये तैयार किये गये 60798 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया।

उन्होने बताया कि इस अवधि में अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 10 वाहनों को जब्त किया गया। आबकारी आयुक्त ने बताया कि संजय आर भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण एवं इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिये लगातार दबिश कराई जा रही है तथा आबकारी दुकानों की चेकिंग कराई जा रही है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही होने से आम लोगों को अवैध एवं नकली शराब से छुटकारा मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button