सोनभद्र में बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी क्षेत्र में सोमवार शाम बारिश के दौरान एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से वहां बैठे तीन युवकों की मृत्यु हो गयी जबकि इतने ही गंभीर रूप से झुलस गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया की आज शाम पिपरी इलाके के बेलहत्थी गांव के रजनी टोला में बारिश के दौरानएक घर के बरामदे में बैठकर छह लोग बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गडगडाहट के साथ मकान पर बिजली गिर गई। इस हादसे में वहां मौजूद 25 वर्षीय रामनारायण, 18 वर्षीय हरदेव और 20 वर्षीय राजकुमार की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि रामसुभग, राजेश और धर्मजीत गंभीर रूप से झुलस गये।

उन्होंने बताया कि तीनों झुलसे युवकों को अस्पताल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने की संस्तुति की गई है।

Related Articles

Back to top button