आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत

छतरपुर , आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर खजुराहो थाना इलाके के चितरई गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से बृहस्पतिवार शाम तीन युवकों की मौत हो गई।

खजुराहो के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस :एसडीओपी: मनमोहन सिंह बघेल ने बताया कि खजुराहो से छह—सात युवक चितरई गाँव के एक घर में पिकनिक मना रहे थे। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से इनमें से तीन युवकों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान शिवांग खरे (20) अजय साहू (20) और मोहित अग्रवाल (23) के रूप में की गई है।

बघेल ने बताया कि ये तीनों युवक खजुराहो के सेवाग्राम के रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button