ईद मिलन समारोह के जरिये, आरएसएस मुस्लिमों को जोड़ने की करेगा कवायद

लखनऊ,  विरोधी विचारधारा वालों को खुद से जोड़ने की भाजपा और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की कोशिशों के बीच संघ से जुड़े संगठन, मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच आगामी 19 जून को ईद मिलन समारोह के जरिये मुस्लिम उलमा और अन्‍य धर्मों के लोगों को एकत्र करके गलतफहमियां दूर करने की कवायद करेगा।

अखिलेश यादव के पूर्व ओएसडी के पिता और समाजवादी आंदोलन के पुराने साथी अशोक यादव का निधन

भ्रष्टाचार की बदनामी से बचने के लिए भाजपा सरकार ने यह साजिशी रणनीति बनाई -समाजवादी पार्टी
मंच के राष्‍ट्रीय संयोजक मुहम्‍मद अफजाल ने  बताया कि उनका संगठन आगामी 19 जून को दिल्‍ली स्थित संसद एनेक्‍सी में ईद मिलन समारोह आयोजित करेगा, जिसमें उलमा के साथ-साथ राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के वरिष्‍ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि समारोह में शिरकत के लिये मुस्लिम मुल्‍कों समेत विभिन्‍न देशों के मेहमानों और राजदूतों को भी न्‍यौता दिया जाएगा। इस दौरान संघ के नेता अन्‍य मेहमानों से गुफ्तगू करके संघ से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।

शिवपाल यादव ने सीएम योगी को लिखा ये खास पत्र, हो सकता है धमाका…

सीएम योगी से मिला चेक हुआ बाउंस, टॉपर छात्र ने भरा बैंक को जुर्माना
अफजाल ने बताया कि पहले से निर्धारित कार्यक्रमों के कारण संघ प्रमुख मोहन भागवत समारोह में शिरकत नहीं करेंगे । मालूम हो कि संघ ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रहे पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी को हाल में अपने मुख्‍यालय में आमंत्रित किया था। इसे संघ के प्रति विरोधी विचारधारा वाले लोगों को संगठन से जोड़ने की कवायद माना गया था।

अखिलेश यादव परिवार के साथ पहुंचे इस मंदिर में…

मंत्रियों व अफसरों के यहां लड़कियों को भेजे जाने को लेकर तेजस्वी याद

व ने सीएम से पूछे ये सवाल
अफजाल ने बताया कि मंच रमजान के पवित्र महीने में जगह-जगह रोजा इफ्तार कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है, जिसमें मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार समेत संघ के नेता भी शिरकत करते हैं। उन्‍होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि मुस्लिम समाज संघ के मामले में तमाम पूर्वाग्रहों को छोड़कर वास्‍तविकता से रूबरू हों।’’

आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले गये

सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीएसपी मे की ‘घर वापसी’, बीजेपी से भी बड़ी टूट की संभावना

अफजाल ने बताया कि मंच ने ‘अशफाक उल्‍ला खां एजूकेशनल ट्रस्‍ट’ के माध्यम से गरीब मगर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मुफ्त उच्‍च शिक्षा दिलायी जाएगी और इसकी शुरूआत पुणे से की गयी है।

संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने के लिये बहुजन समाज पार्टी मे फेरबदल की प्रक्रिया जारी

इस किताब ने रिलीज से पहले ही पाकिस्तान की राजनीति में ला दिया भूचाल

योगी सरकार की भ्रष्ट्राचार पर गजब कार्यवाही, शिकायत करने वाले व्यापारी को ही किया गिरफ्तार

सीएम के अफसर की शिकायत करने वाले की गिरफ्तारी पर, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

इस दर्दनाक घटना पर बोले अखिलेश यादव, योगी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को तहस-नहस किया

गूगल ने रेलवे स्टेशनों पर दे रखी है ये नि : शुल्क सुविधा, क्या आप उठा रहें हैं इसका लाभ ?

सपा से यादवों को तोड़ने की बीजेपी की कोशिश शुरू, यादव सम्मेलन मे मुलायम- अखिलेश पर लगे ये आरोप

Related Articles

Back to top button