चिड़ियाघर में बाघिन कोरोना से संक्रमित, जानिये कैसे आया घातक वायरस?
April 6, 2020
न्यूयॉर्क, चिड़ियाघर में एक बाघिन कोरोना से संक्रमित हो गयी है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघिन कोरोना से संक्रमित पायी गयी है।
चार वर्षीय नादिया नामक बाघिन को हल्का जुखाम था जिसके बाद उसका कोरोना का टेस्ट किया गया।
चिड़ियाघर ने बयान जारी कर बताया कि बाघिन की बहन अजुल, दो अमुर बाघ और अफ्रीका के तीन शेर पर समान लक्षण होने के कारण
निगरानी की जा रही है।
चिड़ियाघर ने कहा कि यहां के कर्मचारी द्वारा यह वायरस इस बाघिन में आया है
। उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि यह वायरस कैसे जानवर के अंदर पनपा लेकिन हम हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।”
ब्रोन्क्स चिड़ियाघर गत 16 मार्च से लोगों के लिए बंद है।
इस बीच चिड़ियाघर ने कहा कि जो टेस्ट इस बाघिन पर किया गया यह वो टेस्ट नहीं है जो इंसान पर किया जाता है।
know how deadly virus came? Tigers infected with corona in zoo 2020-04-06