लखनऊ, प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी ने लखनऊ की विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु 987.78 लाख रूपए की लागत से नया निर्मित 2×5 एमवीए क्षमता के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र दाउदनगर, फैजुल्लागंज का लोकार्पण बटन दबाकर और फीता काटकर किया। उन्होंने लोकार्पण शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया। उन्होंने उपकेन्द्र के लोड पैनल, लॉग सीट और स्थापित ट्रांसफार्मर को भी देखा। इस उपकेन्द्र का 31 मई, 2022 को ऊर्जीकरण किया गया था। इस उपकेन्द्र के चालू होने से फैजुल्लागंज क्षेत्र के 26 हजार परिवारों के 01 लाख लोगों को राहत मिलेगी तथा इस क्षेत्र में लो-वोल्टेज एवं ब्रेक-डाउन की समस्या से उपभोक्ताओं को मुक्ति मिलेगी।
फैजुल्लागंज के पुराने विद्युत उपकेन्द्र के लगभग 5100 उपभोक्ताओं का विद्युत भार अब इस उपकेन्द्र से संचालित 04 फीडरों में रहीमनगर डिडौली, ककौली, नीलकंठ तथा दाउदनगर से मिलेगी। नये उपकेन्द्र से 05 हजार उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन भी मिलेगा। इससे फैजुल्लागंज के पुराने 2×10 एमवीए$1×5 एमवीए क्षमता के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र की अधिभारता कम होगी। साथ ही नये फीडर बनने से फीडरों की लम्बाई भी कम हो जायेगी। इससे इस क्षेत्र के सभी 26 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की योगी सरकार आमजन की समस्याओं को लेकर गम्भीरता से जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि बिजली की पुरानी व्यवस्था को बदलने का कार्य किया जा रहा है। विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रांसफार्मर, फीडर की क्षमता बढ़ायी जा रही है। जर्जर लाइनों व खम्भों और लकड़ी के पोल को हटाया जा रहा है। इसके लिए केन्द्र सरकार की रीवैम्प योजना के माध्यम से तीन चरणों में कार्य होगा। पूरे देश में पहले स्थान पर इसमें हमारे प्रदेश में तेजी से कार्य हो रहा है। इससे विद्युत की एक आदर्श व्यवस्था संचालित होगी और उत्तर प्रदेश में भी एक साल के भीतर 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु प्रतिमाह बिल जमा करें। अपने आस-पास होने वाली बिजली चोरी को रोकने में मदद करें।
अधिकारी भी ईमानदारी से कार्य न करें तो उनकी भी शिकायत करें। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि ईमानदार उपभोक्ताओं को पीड़ित न किया जाय। कहा कि जो लोग बिजली का उपयोग कर रहे हैं और उपभोक्ता नहीं हैं वे विद्युत कनेक्शन लेकर उपभोक्ता बन जाएं।
ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति और सुविधाएं प्रदान कर उपभोक्ता देवो भवः की नीति को चरितार्थ कर रही है। उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत संबंधी जानकारी देने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 01 फरवरी से विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा अभियान चल रहा है। प्रदेश के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर सुबह 8ः00 बजे से रात 8ः00 बजे तक उपभोक्ता जाकर अपना सम्पर्क नं0 और ई-मेल आईडी अपडेट करा सकते हैं। अभी तक 08 लाख उपभोक्ताओं ने सम्पर्क नं0 देकर अपनी केवाईसी करा ली है। प्रदेश के 3.25 करोड़ उपभोक्ताओं में से मात्र 50 लाख उपभोक्ताओं का ही सम्पर्क नं0 उपलब्ध है। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि इस नई व्यवस्था का हिस्सा बनिए और अपना संपर्क नंबर व ईमेल आईडी देकर विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करें। विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत् सम्बंधी सन्देश भेजने के लिए उनका संपर्क नंबर, ईमेल आईडी होना बहुत आवश्यक है। इससे उन्हें बिल न जमा होने, विद्युत व्यवधान, बिल की जानकारी देने, डिस्कनेक्शन आदि का संदेश मिलेगा। साथ ही उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने तथा बिल भुगतान में सुविधा होगी।
ऊर्जा मंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब मैं मंत्री बना तो विभाग की पहली बैठक में ही बिजली की आदर्श व्यवस्था के बारे में चर्चा की। और अधिकारियों से कहा कि 24 घंटे बिजली प्रदेश को मिले इस पर कार्य किया जाय। चूंकि मैं ऐसे प्रदेश में रहा हूं जहां के लोगों को 24 घंटे बिजली की आदत है। बिजली आज जीवन की मूलभूत आवश्यकता बन गई है। बिजली की उत्पादन क्षमता बढ़ायी जा रही है। इसकी पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। लेकिन बिजली चोरी और बिजली बिल का समय पर भुगतान न होना एक बड़ी समस्या बन गई है, जो कि प्रदेश के विकास में भी बाधा बन रही है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में बिजली का सार्थक उपयोग करने को कहा। कहा कि सभी उपभोक्ता ईमानदारी से सहयोग करे तो बहुत जल्द प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलने लगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी उपकेन्द्रों में फैजुल्लागंज की समस्याएं हमेशा खबरों में रही हैं चाहे जलभराव हो या डेंगू का फैलाव। अब यहां की समस्याओं के लिए कार्य हो रहा है। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए साढ़े आठ किमी लम्बे नाले के निर्माण के लिए 45 करोड़ रूपए मंजूर किये गये हैं।
उत्तरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ0 नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज की जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फैजुल्लागंज लखनऊ का पिछड़ा इलाका है। इस क्षेत्र की आबादी 02 लाख से अधिक है, यहां मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा रहते हैं। मा0 रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने जनवरी, 2018 में इस उपकेन्द्र का शिलान्यास किया था। यहां के क्षेत्रवासी इस उपकेन्द्र के बनने से बहुत खुश हैं। इस क्षेत्र में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग द्वारा निरंतर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। सभी जगह से लकड़ी के पोल हटा दिये गये हैं। योगी सरकार ने यहां पर सीवरलाइन की व्यवस्था करायी। उन्होंने कहा कि मा0 मंत्री जी के नेतृत्व में फैजुल्लागंज का नया स्वरूप बनेगा।
कार्यक्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री जी का उपस्थित जन-समुदाय ने खड़े होकर एवं तालियां बजाकर स्वागत किया। क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों ने मंत्री जी को पुष्पगुच्छ देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री एम0 देवराज, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री भवानी सिंह खंगारौत, क्षेत्रीय पार्षद, मण्डलीय महामंत्री, वार्ड अध्यक्ष एवं विशाल जन-समूह उपस्थित था।