लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में 54,120 शिक्षक शिक्षिकाओं के अन्तर्जिला स्थानान्तण की अनुमति प्रदान करने के बाद योगी सरकार ने तबादले के लिये समय सारिणी जारी कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बेसिक शिक्षकों के तबादलों की सूची 15 अक्टूबर को प्रकाशित की जायेगी जबकि तबादले का लाभ पाने वाले शिक्षकों को 24 अक्टूबर तक नये जिले में कार्यभार ग्रहण करना होगा। नए जिले में ज्वाइनिंग के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया से आवंटित स्कूल में 26 अक्टूबर तक कार्यभार ग्रहण करना होगा।
उन्होने बताया कि सरकार ने रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग के 54,120 शिक्षकों के अंतर जिला तबादले को मंजूरी दी थी। एक खेप में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जिला तबादलों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश के मुताबिक जिला समिति 24 से 28 सितंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण करेगी। जिला समिति के निर्णय के बाद 29 से 30 सितंबर तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से संबंधित शिक्षक का डाटा री-सेट करते हुए शिक्षक को संशोधन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। शिक्षक को एक से तीन अक्टूबर तक अपने आवेदन फॉर्म में वांछित संशोधन करते हुए आवेदन पत्र पूर्ण करना होगा। जिला समिति के निर्णय के बाद अंतिम रूप से जमा किये गये आवेदन पत्रों को बीएसए द्वारा चार से पांच अक्टूबर तक सत्यापित करते हुए लॉक किया जाएगा। एनआइसी की ओर से 11 व 12 अक्टूबर को यूजर एक्सेपटेंस टेस्ट किया जाएगा। 15 अक्टूबर को अंतर जिला तबादले की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
अंतर जिला तबादले के लिए कुल 1,04,317 शिक्षकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। इनमें से 70,838 ने अंतिम रूप से आवेदन किया था। प्राप्त आवेदनों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जनवरी और फरवरी में सत्यापन करना था। जिन जिलों में अधिक संख्या में आवेदन आए थे, वहां के बीएसए ने इसके लिए और समय मांगा। मार्च में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण तबादले की प्रक्रिया ठप हो गई थी। प्राप्त आवेदनों की पारदर्शी प्रक्रिया से स्क्रीनिंग के बाद 54,120 शिक्षकों के तबादले किये गए हैं।