अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आए तो स्किनकेयर सेवियर प्लम के राइस वाटर एंड नियासिनमाइड सिम्पली ब्राइट फेस वॉश को अपने रूटीन में अपनाएं.
ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है. ऐसे में हमें सबसे पहले अंदर की खूबसूरती को बनाए रखने की जरूरत है. हम अपने दिन की शुरुआत कैसे करते हैं इसका सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. चाहे वह खानपान हो या लाइफस्टाइल की सभी हमारे स्किन केयर में बड़ी भूमिका निभाती हैं. हमें पता होना चाहिए कि ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या करें और क्या नहीं. अगर सिर्फ मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन बदलने से हमें एक नैचुरल ग्लोइंग स्किन मिल जाती है तो भला इसमें क्या बुरा है. इसलिए आज से ही अपने स्किन केयर रूटीन में प्लम के राइस वाटर एंड नियासिनमाइड सिम्पली ब्राइट फेस वॉश को एड करें. आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा कि आपकी स्किन ग्लो कर रही है.
डेली रूटीन का गेम चेंजर
पॉवरफुल इंग्रेडिएंट्स से तैयार प्लम का राइस वाटर एंड नियासिनमाइड सिम्पली ब्राइट फेस वॉश नैचुरल रूप से ग्लोइंग स्किन देता है. राइस वाटर हाइड्रेशन और ब्राइटनिंग क्वालिटीज के लिए जाना जाता है, जो स्किन के लिए बहुत इमोर्टेंट है. सुपरचार्ज्ड नियासिनमाइड विटामिन B3 का एक रूप है.जो एक आवश्यक पोषक तत्व होता है.नियासिनमाइड हमारे फेस पर मौजूद नैचुरल ऑइल्स को मैनेज और कंट्रोल करता है.यह हमारी त्वचा को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है. यह मिनिमाइज पोर्स एंड इवनआउट स्किन टोन को इंप्रूव करता है इसलिए यह फेस वॉश डेली रूटीन का गेम चेंजर है.
पाएं क्लीन एंड रेडियंट स्किन
प्लम के राइस वाटर एंड नियासिनमाइड में जेंटल इफैक्टिव फॉर्मूला आपकी स्किन से उसके नैचुरल ऑइल्स को हटाए बिना डीपली क्लीन करता है. साथ ही यह इम्प्यूरिट एंड डेली जर्म्स को वॉश करता है और वाइटल मॉइश्चर को प्रिजर्विंग करता है. इस फेस वॉश से आप जब भी अपना फेस क्लीन करेंगे तो आपको हर बार अपनी स्किन सॉफ्टर, स्मूथर एंड ब्राइटर नज़र आएगी ,जो समय के साथ और भी बेहतर होती जाएगी. तो फिर देर किस बात की आज ही अपनी स्किनकेयर रेजीमेन को बदलें और पाएं क्लीन एंड रेडियंट स्किन.
अर्पणा यादव