नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के सातवें स्थापना दिवस पर, आप के अभियान से जुड़ने के लिए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मोबाईल नंबर जारी किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक मोबाइल नंबर- 9509997997 जारी किया, जिस पर लोग आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप के अभियान से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के सातवें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में, केजरीवाल ने कहा कि पिछले सात वर्षों में उनकी पार्टी ने दिल्ली में राजनीति की दिशा बदल दी है।
उन्होंने कहा कि नतीजतन, भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘हिंदू-मुस्लिम’’ की राजनीति नहीं, बल्कि बिजली और शिक्षा के मुद्दों पर बात करने को मजबूर हो गई है।