कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये , यूपी सरकार खोलेगी इतने अस्पताल

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के 51 मेडिकल कॉलेजों में कोविद-19 अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के 24 सरकारी और 27 निजी मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा संस्थानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई।

दिल्ली सरकार ने अपनी रणनीति का किया खुलासा

विज्ञप्ति के अनुसार 51 मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार एवं रोकथाम हेतु वर्तमान में लगभग 4500 आइसोलेशन एवं क्वॉरेंटाइन बेड उपलब्ध हैं । सप्ताह भर के भीतर इसे बढ़ाकर 11000 करने के निर्देश दिए गए हैं। हर मेडिकल कॉलेज में कम से कम 20 आइसोलेशन बेड एवं दो वेंटीलेटर तथा अधिक से अधिक 200 आइसोलेशन बेड एवं 20 वेंटिलेटर लगाने के निर्देश दिए गए।

इस डीएम और एसपी के गैर जिम्मेदाराना आचरण पर उठी कार्रवाई की मांग

विज्ञप्ति के अनुसार लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में उत्तर प्रदेश का आधुनिक राजधानी कोविद हॉस्पिटल स्थापित किया जा रहा है जिसमें हाई रिस्क रोगियों के लिए 210 आइसोलेशन बेड एवं 80 से 100 वेंटीलेटर प्रस्तावित है। विज्ञप्ति के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 13 वृहद (200 शैया वाले आइसोलेशन वार्ड) कोविद अस्पताल एवं 38 मध्यम दर्जे के कोविद अस्पताल बनाए जा रहे हैं। इसमें कहा गया कि सभी निजी मेडिकल कॉलेजों के कोविंद अस्पतालों का पर्यवेक्षण जिला अधिकारियों द्वारा किया जाएगा तथा एपिडेमिक एक्ट या दंड प्रक्रिया संहिता के तहत बाध्यकारी कार्रवाई की जाएगी।

क्रिकेटर पठान बंधुओं ने कोरोना महामारी रोकने के लिए दिया ये दान

इस बीच एक अन्य विज्ञप्ति में बताया गया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन किए गए 16 जिलों में सोमवार को आईपीसी की धारा 188 के तहत 228 मुकदमे दर्ज किए गए। विज्ञप्ति में कहा गया कि 10754 वाहनों का चालान किया गया जबकि 645 वाहन सीज किए गए।

यूपी में लाॅकडाउन जिलों की संख्या और बढ़ी, सीएम ने दिये ये निर्देश

Related Articles

Back to top button