फर्जी खबरों को रोकने के लिये, व्हाट्सऐप ने किया ये बड़ा परिवर्तन

नयी दिल्ली,  विश्व भर में मानव जाति के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) का असर सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सऐप पर भी पड़ा है और इसके जरिए अब केवल एक ही व्यक्ति अथवा ग्रुप को मैसेज फारवर्ड किए जा सकेंगे।

प्रधानमंत्री सहित सभी सांसदों के वेतन में कटौती के अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी

व्हाट्सऐप ने मंगलवार को अपने ब्लॉग में यह जानकारी दी। ब्लॉग में कहा गया कि कंपनी एक नया फीचर पेश करने जा रही है और इस फीचर के अपडेट के बाद व्हाट्सऐप पर एक बार में एक ही व्यक्ति अथवा ग्रुप को मैसेज फारवर्ड किया जा सकेगा।

कोरोना वायरस के प्रसार के परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया पर फारवर्ड मैसेज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी तथा फर्जी खबरों और सूचना फैलाए जाने के मद्देनजर व्हाट्सऐप ने यह कदम उठाया है।

अमेरिका द्वारा दवा को लेकर दी गयी धमकी पर, मोदी सरकार ने दी ये सफाई

व्हाट्सऐप के जरिए अब तक कोई मैसेज एक साथ पांच लोगों अथवा समूहों को फारवर्ड होते रहे हैं। नये फीचर के आने के बाद अब एक बार में एक ही व्यक्ति अथवा ग्रुप को मैसेज भेजा जा सकेगा। पिछले साल व्हाट्सऐप ने एक साथ भेजे जाने वाले मैसेज की संख्या पांच कर दी थी।

मीडिया की साम्प्रदायिक रिपोर्टिंग पर सुप्रीम कोर्ट मे उठा सवाल

Related Articles

Back to top button