Breaking News

गरीबों को मुफ्त अनाज देने के लिये, भारतीय खाद्य निगम ने किया ये बड़ा काम

नयी दिल्ली , गरीबों को तीन माह तक प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज मुफ्त देने के लिये भारतीय खाद्य निगम ने बड़ा काम किया है।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की घोषणा के बाद राज्यो को 18.54 लाख टन अनाज पहुंचाया है।
एफसीआई ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए राज्यो को यह अनाज दिया है। इसके तहत गरीबों को तीन माह तक प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जाना है।

दवा को लेकर अमेरिका की धमकी पर, केंद्र सरकार की आयी ये प्रतिक्रिया ?

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, तेलांगना, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, केरल और मिजोरम ने अनाज उठाना शुरू भी कर दिया है। एफसीआई से अगले कुछ दिनों में अन्य राज्य अनाज उठाना शुरू कर देंगे।

एफसीआई लॉक डाउन के पहले की तुलना में काफी अधिक अनाज राज्यो को भेज रहा है। लॉक डाउन के पहले एफसीआई प्रति दिन औसतन 80 हजार टन अनाज राज्यो को भेजता था जो अब बढ़कर एक लाख 41 हजार टन हो गया है। एफसीआई कि ओर से तंगलवार को एक लाख 65 हजार टन अनाज राज्यों को भेजा जाएगा।

राज्यो को ई-ऑक्शन के बिना गेहूं और चावल दिया जा रहा है। गेहूं उत्पाद निर्माताओं को भी जरूरत के हिसाब से गेहूं आवंटित किया जा रहा है। मालगाड़ी के माध्यम से राज्यो को अनाज भेजा जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पीएम मोदी को धमकी पर, राहुल गांधी ने दी ये प्रतिक्रिया