Breaking News

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए, बिहार सरकार ने दिये ये आदेश

पटना,  कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक राज्य में बस सेवाओं, रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल बंद करने का आदेश शनिवार को दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुकमा में नक्सली हमला, 11 जवान घायल, चार से अधिक नक्सली मारे गये

हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि रेस्तरां की घर तक भोजन पहुंचाने वाली सेवाएं जारी रहेंगी। राज्य सरकार ने बिहार महामारी रोग, कोविड-19 नियम 2020 लागू करते हुए कहा कि प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आदेश में कहा, “राज्य में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए यह निर्णय लिया गया है।”

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया ये आग्रह

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अभी तक बिहार में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 31 मार्च तक स्थानीय और अंतरराज्यीय बसें भी नहीं चलेंगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय बसों का परिचालन शनिवार से बंद हो जाएगा जबकि अंतरराज्यीय बसें रविवार से बंद होंगी।

आईपीए का दावी किसी तरह की दवा की कमी नहीं, मांग और भंडार पर पूरी नजर