नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने अपने कार्यालयों में कार्यरत दिव्यांग और गर्भवती महिला कर्मचारियों को इस महीने की 31 तारीख तक उपस्थित होने से छूट दी है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा उठाए गए कई कदमों के बाद अब सरकार ने यह एक और छूट दी है। जिन कर्मचारियों को कार्यालय आने की छूट दी गई है, उन्हें घर से ही काम करना होगा।
कनटेनमेंट ज़ोन में निवास करने वाले केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को भी तब तक कार्यालय आने की छूट दी गई है जब तक उस क्षेत्र को कनटेनमेंट ज़ोन से बाहर अधिसूचित नहीं कर दिया जाता। आदेश में कहा गया है कि कार्यालय आने वाले सभी अधिकारियों को मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और साबुन तथा पानी से लगातार हाथ धोने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करना चाहिए।