बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिये, लांच हुआ ये स्पेशल एयर कंडीशनर
November 20, 2019
नयी दिल्ली , बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिये, स्पेशल एयर कंडीशनर लांच किया गया है।
एयर कंडीशनिंग एवं कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन क्षेत्र की कंपनी ब्लू स्टार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर रूम एयर कंडीशनर लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक बी थियागराजन ने बुधवार को यह घोषणा करते हुये कहा कि देश के अधिकांश शहरों में भीषण गर्मी पड़ती है और अब अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या हो रही है। इसके मद्देनजर उनकी कंपनी एक ऐसा एसी लाँच किया है जिसमें एयर प्यूरीफायर भी है।
उन्होंने कहा कि इसमें लगी इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर मशीन को एसी के कंप्रेशर को बंद करके सर्दियों के दौरान हवा को शुद्ध किया जा सकता है। इसमें बिली के बिल में भी कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि 5 स्टार इन्वर्टर एसी में इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर लॉंच किया गया है। यह एयर प्यूरीफायर पीएम 2ण्5 को 99ण्39 प्रतिशत तक कम करने में सक्षम है। इसमें डबल स्टेज फिल्ट्रेशन की सुविधा दी गयी है।