Breaking News

कोराना वायरस के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए, प्रधानमंत्री ने उठाया ये कदम

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए, खास कदम उठाया है। कोराना वायरस के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए आज एक विशेष कार्यबल के गठन की घोषणा की।

‘कोविद-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल’ कोरोना वायरस माहामारी से प्रभावित उद्योग धंधों के लिये राहत पैकेज के बारे में निर्णय करेगा। प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाला कार्यबल कोरोना वायरस के कारण आर्थिक संकट से पार पाने के उपायों पर गौर करेगा।

कोरोना वायरस महामारी के कारण पर्यटन, विमानन और होटल जैसे क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इसका कारण यह है कि कई देशों ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जो आर्थिक चुनौतियां हैं, उसको देखते हुए सरकार ने ‘वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कोविड 19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल के गठन का निर्णय किया है।’ उन्होंने कहा कि यह कार्यबल आर्थिक चुनौतियों से पार पाने के उपायों के बारे में निर्णय करेगा।

प्रधानमंत्री ने कारोबारी समुदाय के साथ-साथ कंपनियों से अपने कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने और यात्रा तथा अन्य पाबंदियों के कारण उनके काम पर नहीं आ सकने पर उन्हें दंडित नहीं करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कंपनियों को इस समय कर्मचारियों के साथ पूरी मानवीयता के साथ काम लेने और उनका वेतन न काटने की अपील की है। चीन में कारोना वायरस संक्रमण के कारण कामकाज ठप होने से कच्चे माल की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इससे औषधि के साथ इलेक्ट्रानिक्स उद्योग पर असर पड़ा है। इससे कुछ क्षेत्रों में अस्थायी छंटनी हो रही है। पुन: यात्रा पाबंदी के कारण विमानन कंपनियां अपने कर्मचारियों को बिना वेतन के अवकाश पर भेज रही हैं।