आज एक बहुत बड़ी घटना टली…..

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने अपनी सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए शनिवार को एक पुल के नीचे रखे गये शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे एक बड़ी घटना टल गयी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सुरक्षाबलों के सड़क अभियान वाले दल ने आज सुबह श्रीनगर-बांदीपोरा रोड पर एक आईईडी का पता लगाने के बाद तुरंत सड़ पर यातायात बंद कर दिया और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलवाया। बीडीएस ने बड़ी ही सावधानी के साथ बिना किसी नुकसान के इस आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। यह आईईडी विस्फोटक बांदीपोरा में इरिन नदी पर बने एक पुल पर रखा गया था।

कर्नल कालिया ने बताया कि यदि समय पर इस आईईडी को निष्क्रिय नहीं किया जाता तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। इससे सड़क संपर्क भी टूट सकता था। इस अभियान के बाद इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button