बर्थ डे स्पेशल- बॉलीवुड के हॉट ऐक्टर जॉन अब्राहम का आज जन्मदिन है। जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 में केरल में हुआ था। बॉलीवुड में अपने दम पर अलग पहचान बनाने वाले जॉन अब्राहम ने फिल्मों में हर तरह का रोल निभाया। जिसमे निगेटिव रोल, कॉमेडी रोल, सीरियस रोल और देश भक्ति वाले रोल के अलावा फिल्म निर्माता के रूप में भी अपनी खास पहचान बनायी है।
आपको बता दे मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत करने वाले जॉन अब्राहम कुछ एड फिल्मों में भी काम किया। इसके बाद बॉलीवुड में पहचान बनाई इसके अलावा वो अपनी फिटनेस के लिए भी काफी लोकप्रिय है। लेकिन फिट रहने की प्रेरणा उन्हें हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन की बॉडी देखकर ही मिली। उनकी फिल्म ‘रॉकी’ देखने के बाद जॉन ने खुद भी वैसी बॉडी बनाने का फैसला किया, उनकी बॉडी को देख कर हर कोई उनका दीवाना है।
जॉन एक्टर नहीं, बल्कि फुटबॉलर बनना चाहते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने कॉलेज में एमबीए में टॉप किया था। एक एक्टर के रूप में जॉन की पहली फिल्म साल 2003 में आई ‘जिस्म’ थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ग्रे शेड्स लिये हुये थी जो लोगो को पसंद आई थी। इसके बाद महेश भट्ट की फिल्म जिस्म-2 में जॉन विपाशा बसु के साथ दिखाई दिए जॉन की जोड़ी विपाशा के साथ काफी पसंद की गयी। फिल्म सुपरहिट हुयी। इसके साथ ही जॉन को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता के लिये फिल्म फेयर द्वारा नामांकित किया गया।
वर्ष 2004 में फिल्म ‘एतबार’ प्रदर्शित हुयी लेकिन ये फ़िल्म कोई कमाल नही कर पाई इसके बाद जॉन ने यश राज बैनर तले ‘धूम’ फिल्म से एक बार फिर नेगेटिव एक्टिंग कर अपनी पहचान बनाई इस फ़िल्म में जॉन का बाइक स्टंट जबरदस्त था जिसे आज भी लोग याद करते है वर्ष 2005 में फिल्म गरम मसाला में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। वर्ष 2006 में निगेटिव रोल वालीजॉन की फिल्म जिंदा प्रदर्शित हुयी। ये फ़िल्म खास नही चली। वर्ष 2008 में आई फिल्म दोस्ताना जॉन के करियर की सुपरहिट फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में जॉन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
फिल्म विक्की डोनर के जरिये जॉन अब्राहम ने वर्ष 2012 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वर्ष 2013 में जॉन अब्राहम की रेस-2 और शूट आउट एट बडाला जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी। जॉन का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है और इस प्रोडक्शन हाउस का नाम जेए है.
रेस-2 में जहां जॉन ने अपने नेगेटिव किरदार निभा कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया वहीं शूट आउट एट बडाला में उन्होंने गैंगस्टर मन्या शूर्वे का किरदार निभाया। दोनों ही फिल्मों में दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आया। वर्ष 2015 में जॉन ने सुपरहिट फिल्म वेलकम बैक में काम किया। इसके बाद जॉन ने ढ़िसूम, फोर्स-2, सत्यमेव जयते, बटाला हाउस जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इस समय जॉन मुंबई सागा और सत्यमेव जयते-2 में काम कर रहे हैं।
आभा यादव