चांगचुन, चीन के पूर्वाेत्तर प्रांत जिलिन के तोंग्हुआ में सुबह एक बस के फिसलकर नदी में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि जिलिन प्रांत के तोंग्हुआ में आज सुबह एक बस के फिसलकर नदी में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।दुर्घटना के समय बस पर 39 लोग सवार थे।