इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि 27 मार्च (रविवार) का दिन देश के इतिहास में “निर्णायक दिन” होगा।
27 मार्च को प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले इस्लामाबाद में ‘ऐतिहासिक’ रैली का आयोजन करेगी।
द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान ने पंजाब के कमालिया शहर में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “देश की राजधानी में सबसे बड़ा जनसैलाब इन अपराधियों (विपक्ष) को यह संदेश देने आएगा कि इनके लूट-खसोट के दिन पूरे हो गए हैं।”
श्री खान ने लोगों से अपील की कि वे रविवार को इस्लामाबाद पहुंचें। उन्होंने विपक्ष पर अपनी सरकार गिराने के लिए उनकी पार्टी के सांसद खरीदने का आरोप लगाया।
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए खान ने कहा कि उनकी सरकार ने “कानून और शांति बहाल करने” के लिए कड़ी मेहनत की है और अर्थव्यवस्था अब सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विकास, प्रगति और समृद्धि के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।