नयी दिल्ली , आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज रात ट्वीट कर यह जानकारी दी।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे देश में आर्थिक गतिविधियों को फिर से पटरी पर लाने और जनजीवन को सामान्य बनाने की दिशा में कदम उठा रही सरकार ने सोमवार को अनलॉक 2 से संबंधित नये दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
श्री मोदी संभवत: अपने संबोधन में देशवासियों से अनलॉक 2 से संबंधित नये दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करेंगे। रवि वार्ता