Breaking News

उत्तर प्रदेश के एक जिले में आज कोरोना वायरस के इतने नए मरीज मिले

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक जिले में आज कोरोना वायरस के 32 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 32 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,480 हो गई।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 484 हो गई है।

उन्होंने बताया कि जिले में 959 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें 32 लोगों में संक्रमण पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि 51 और मरीज संक्रमण से उबर गए हैं और संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6,900 हो गई है।