नयी दिल्ली, देश में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के 78 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 35.21 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिससे सक्रिय मामले महज 21.59 प्रतिशत रह गये हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 78,512 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 36,21,245 हो गया। इसी अवधि में 60,867 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 27,74,801 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 16,673 बढ़कर 7,81,975 हो गये हैं।
देश के 971 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 64,469 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.59 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.63 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.78 प्रतिशत है।
कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 8422 बढ़कर 1,93,889 हो गयी तथा 296 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,399 हो गया। इस दौरान 7690 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,62,401 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
दक्षिणी राज्यों में आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,448 बढ़ने से सक्रिय मामले 99,129 हो गये। राज्य में अब तक 3884 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,21,754 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1645 की वृद्धि हुई है और यहां अब 88,110 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5589 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,42,229 लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 52,721 हो गयी है तथा 7231 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,62,133 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 1306 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 54,666 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3423 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,67,543 मरीज ठीक हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 31,299 सक्रिय मामले हैं और 827 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 92,837 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 25,657 सक्रिय मामले हैं तथा 3176 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,30,952 लोग स्वस्थ हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 27,219 हो गये हैं और 482 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 73,233 हो गयी है । केरल में सक्रिय मामले बढ़कर 23,719 हो गये तथा 287 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,849 हो गयी है।बिहार में सक्रिय मामले 17,333 हो गये हैं। राज्य में 578 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,17,124 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 15,272 हैं तथा 3006 लोगों की मौत हुई है और 76,731 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 15,375 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 35,747 हो गयी है जबकि अब तक 1404 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 753 बढ़ने से यह संख्या 14,793 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4426 हो गयी है तथा अब तक 1,54,171 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1374, राजस्थान में 1043, जम्मू-कश्मीर में 694, हरियाणा में 682, झारखंड में 410, असम में 296, छत्तीसगढ़ में 269, उत्तराखंड में 257, पुड्डुचेरी में 221, गोवा में 183, त्रिपुरा में 103, चंडीगढ़ में 52, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 45, हिमाचल प्रदेश में 35, लद्दाख में 34, मणिपुर में 28, मेघालय में 10, नागालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।