नई दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह हुई बारिश ने फिर से मौसम में ठंड बढ़ा दी है। हालांकि बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले से अनुमान लगाया था। मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर पर है, जबकि इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का अक्षेत्र पंजाब और इससे सटे हरियाणा पर बना हुआ है। इन दोनों सिस्टमों के कारण उत्तर भारत में कई राज्यों में आज मौसम की सक्रियता देखी जाएगी।
पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी। हालांकि शाम से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश की गतिविधियों में कमी आ जाएगी। इसी बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शाम को बारिश और हिमपात जारी रहने का अनुमान है।
मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में, उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिमी भागों में अच्छी बारिश जारी रहने का अनुमान है। साथ ही पंजाब, और हरियाणा के दक्षिणी भागों और दिल्ली एनसीआर में भी आज कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ एक बार फिर बारिश का अनुमान है।।