यहां इन 5 टमाटर को खरीदने के लिए देना पड़ रहा हैं 50 लाख….
November 1, 2019
नई दिल्ली,नई दिल्ली. इस देश में पैसा माटी के मोल पर बिक रहा है. यहां 2.4 किलो चिकन खरीदने के लिए 1.46 करोड़ बोलीवर्स (वेनेजुएला की करेंसी) चुकाने पर पड़ रहे हैं.
आपने कभी सोचा है 5 टमाटर खरीदने के लिए आपको 50 लाख चुकाने होंगे. वेनेजुएला ऐसा देश है जहां बढ़ती महंगाई के चलते लोग दिन में एक बार ही खाना खाते है. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 5 टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 50 लाख बोलिवर खर्च करने पड़ रहे हैं. बता दें कि बोलिवर वेनेजुएला की करंसी है.
दक्षिण सुडान में महंगाई दर 83.49 फीसदी है. महंगाई दर के मामले में पहले पायदान पर दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला है. वेनेजुएला में महंगाई दर 92,978.5 फीसदी है. वेनेजुएला में कई कारणों की वजह से हाइपर इन्फ्लेशन का दौर देखने को मिल रहा है. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 5 टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 50 लाख बोलिवर खर्च करने पड़ रहे हैं. बता दें कि बोलिवर वेनेजुएला की करंसी है.