Breaking News

कल साल का तीसरा चंद्र ग्रहण,इस राशि पर पड़ेगा गहरा असर

नई दिल्ली, 5 जुलाई को साल का चौथा ग्रहण लग रह है. जबकि साल का तीसरा चंद्र ग्रहण लगेगा. गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण सुबह 8 बज कर 54 मिनट में शुरू होगा और 11 बजकर 21 मिनट में समाप्त हो जाएगा, चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 2 घंटा 43 मिनट और 54 सेकेंड की होगी. दिन में चंद्र ग्रहण लगने के कारण भारत में यह दिखाई नहीं देने वाला है और यही वजह है कि इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

इस बार ये चंद्र ग्रहण धनु राशि पर लग रहा है, इसलिए इस राशि के जातकों पर गहरा असर पड़ने वाला है. धनु राशि के जातकों को इस दिन मानसिक तनाव, सेहत से जुड़ी समस्या और माता को कष्ट हो सकता है. इस राशि के जातक इस प्रभाव को कम करने के लिए भगवान शिव की अराधना और सोमवार को व्रत रखने से लाभ मिलेगा.

ग्रहण में बरते ये सावधानियां

ग्रहण लगने से पहले सूतक काल शुरू हो जाता है इसलिए सूतक काल लगने के बाद कुछ भी नहीं खाना चाहिए.

गर्भवती महिलाओं को इस दौरान सात्विक भोजन करने की सालह दी जाती है .

पानी पीते समय तुलसी के पत्ते डालकर इसे उबाल कर पीना चाहिए.

चंद्र ग्रहण में सूतक काल लगने के बाद कुछ भी नहीं खाना चाहिए. माना जाता है कि ग्रहण पोषक तत्व को भी प्रभावित करता है इसलिए इस दौरान खाना बनाने की भी मनाही होती है.

कुछ लोग ग्रहण पर उपवास भी रखते हैं लेकिन बीमार व्यक्तियों को ऐसा करने से बचना चाहिए.