Breaking News

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए, गंगा में संचालित होंगे पर्यटक क्रूज

नयी दिल्ली, माल ढुलाई के साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गंगा में क्रूज चलायी जाएगी। पोत परिवहन मंत्री मनसुख लाल मांडवीय ने कहा है कि गंगा नदी पर विकसित राष्ट्रीय जल मार्ग संख्या एक को माल ढुलाई के साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भी किया जाएगा और इसके लिए गंगा में क्रूज चलायी जाएगी।

श्री मांडवीय ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पर्यटन अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है और इसी को ध्यान में रखते हुए अर्थ गंगा के विचार के तहत इस जल मार्ग पर क्रूज का संचालन कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटक और खासकर विदेशी पर्यटक गंगा जल मार्ग में बहुत रुचि ले रहे हैं जिसे देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस समय इस मार्ग पर नौ क्रूज चल रहे हैं और अब ऐसे क्रूज भी वहां संचालित किए जाएंगे जिन्हें डेढ़ मीटर गहरे पाने में भी चलाया जा सकता है। इन क्रूजों को लेकर पर्यटकों में आकर्षण है। इस आकर्षण को और बढ़ाने की जरूरत है इसलिए इसके लिए नियमों में भी अगर बदलाव करना पड़ा तो वह किया जाएगा लेकिन बदलाव की शर्त यह होगी कि गंगा को मैला नहीं होने दिया जाएगा।

पोत परिवहन मंत्री ने कहा कि गंगा में बने जल मार्ग से संचालित गतिविधियों का इकोनोमिक रिटर्न दुनिया में सबसे ज्यादा 22 प्रतिशत है। यह रेट किसी परियाेजना के आर्थिक लाभ की गतिविधियों के बीच पर्यावरण संरक्षण जैसे कई अहम अवयवों को ध्यान में रखकर दिया जाता है। इस क्रम में गंगा में संचालित गतिविधियों के कारण भारत को दुनिया में यह स्तर मिला है।