डंपर के टक्कर मारने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की हुई मौत, रिपोर्ट दर्ज

मुम्बई,तेज रफ्तार से जा रहे एक डंपर ने 40 वर्षीय एक यातायात पुलिसकर्मी को टक्कर मारी दी जिससे उसकी मौत हो गयी।

मुम्बई के जोगेश्वरी में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार को तेज रफ्तार से जा रहे एक डंपर ने 40 वर्षीय एक यातायात पुलिसकर्मी को टक्कर मारी दी जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर को हब मॉल के समीप जब कांस्टेबल पांडुरंग मारूति सकपाल ने डंपर को रोकने की कोशिश की तब उसने उन्हें टक्कर मार दी।

अधिकारी के अनुसार, उन्हें समीप के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके सिर में गहरा जख्म पहुंचा था।

पुलिस उपायुक्त (उपनगरीय यातायात) सोमनाथ गार्गे ने कहा, ‘‘डंपर चालक सकपाल को टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से भाग गया। हम वनराई थाने में प्राथमिकी दज कर रहे हैं।’’

सकपाल कांदिवली के रहने वाले थे और वह पिछले दो साल से डिंडोशी यातायात संभाग में थे

Related Articles

Back to top button