यूपी मे हुआ दर्दनाक हादसा,कार से कुचलकर बच्चे की मौत

ललितपुर ,उत्तर प्रदेश में ललितपुर के थाना मदनपुर में शनिवार को एक तेजगति कार ने चार साल के बच्चे को रौंद दिया।

पुलिस ने बताया कि भाैंती गांव में बस स्टैंड के निकट हुई दुर्घटना में कृपाल के चार साल के बच्चे भगत की मौत हो गयी। कार तेज गति से आ रही थी और बच्चा खेलते खेलते घर से बाहर आ गया । अचानक बच्चे के सामने आ जाने से चालक का कार से नियंत्रण खो गया और कार बच्चे को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई।

गंभीर रूप से घायल भगत को डायल 112 की मदद से मड़ावरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार में भी अगर पेड़ से नहीं टकराती तो भयानक हादसा हो सकता था। कार मड़ावरा निवासी विनोद चला रहा था वह मदनपुर से आ रहा था। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button